सुधा पार्लर से दिनदहाड़े ‍ढाई लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

सुधा पार्लर से दिनदहाड़े ‍ढाई लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. इस कड़ी में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हथियार के बल पर सुधा डेयरी पार्लर में ढाई लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बीआरबी कॉलेज के सामने स्थित सुधा डेयरी पार्लर के काउंटर से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए. शुक्रवार को करीब साढ़े बारह बजे दिन में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने वहां मौजूद मालिक और कर्मी से मारपीट भी की.

घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी के द्वारा पुलिस को सुचना दी गई, जिसके बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष और सदर डीएसपी मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. फुटेज के आधार पर कुछ क्लू मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.