होशंगाबाद में डम्पर ने मारी ऑटो को टक्कर, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने डम्पर को लगाई आग
होशंगाबाद
जिले के बाबई थाना क्षेत्र में संघा खेड़ा गांव के पास मंगलवार दोपहर एक डम्पर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया, जिससे अंदर बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, पुलिस के पहुंचने से पहले ही गुस्साई भीड़ ने डम्पर को आग लगा दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक डम्पर जलकर खाक हो गया था।
सूचना मिलने पर पहुंची होशंगाबाद देहात और बाबई थाने की पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, ऑटो गांव संघा खेड़ा से होशंगाबाद जा रहा था। जबकि डम्पर तवा रेत खदान से रेत भरकर आ रहा था। हादसा उस वक्त हुआ, जब खेड़ा गांव में डम्पर ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।