जहरीली शराब कांड आबकारी अधिकारी सीपी सांवले को हटाया

जहरीली शराब कांड आबकारी अधिकारी सीपी सांवले को हटाया

मंदसौर
 मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव खंखराई में जहरीली शराब पीने से सोमवार अब तक कुल 6 लोगों की सूचना है। मंदसौर जिला आबकारी अधिकारी सीपी सांवले को उज्जैन आबकारी उपायुक्त कार्यालय अटैच किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सीपी सांवले का तबादला उज्जैन फ्लाइंग स्क्वाड में किया गया है। मंदसौर के प्रभारी आबकारी अधिकारी के रूप में नीमच जिला आबकारी अधिकारी को चार्ज देने के आदेश दिए गए हैं। रतलाम रेंज डीआईजी सुशांत सक्सेना भी पहुचे पिपलियामंडी थाने पर साथ मे एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी। पिपलियामंडी में आसपास के सभी थाने का बल बुलाया गया। अब 10-15 दल बनाकर ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिकने वाली जगहों पर छापामार कार्यवाही और सर्चिंग को लेकर रवाना हो रहे दल। मंगलवार सुबह भी दो की मौत और तीन लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद हरकत में आया अमला।पिपलियामंडी देशी शराब की दुकान पर भी पुलिस टीम पहुचीं।


एफआइआर के अनुसार खंखराई में किराना दुकान से लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी और यहीं से बिना लेबल की शराब खरीदकर पी गई थी। अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत गंभीर है, इनमें से एक की आंखों की रोशनी भी चली गई है। आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में ही हुई इस घटना से कांग्रेस ने भोपाल तक सरकार को निशाने पर ले रखा है। सोमवार को पिपलियामंडी के वार्ड तीन में गायत्री नगर में रह रहे 25 वर्षीय गोपाल पुत्र भंवरलाल नायक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार शाम को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किराना दुकान संचालक पिंटू सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी खंखराई को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध शराब बेचने वाले घनश्याम ओड़ को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रूम से शव उठाने से पहले कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के बाद एडीएम आरपी वर्मा ने स्वजन के खातों में दो-दो लाख रुपये जमा करने व मुआवजे की मांग शासन को भेजने की बात कहकर उनको रवाना किया।