ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडी होंगे मालामाल

ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडी होंगे मालामाल

मुंबई
 भारतीय ओलिंपिक संघ यानी आइओए ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के शुरू होने से पहले गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है। आइओए ने इस बात की घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी इनामी राशि मिलेगी। ये इनामी राशि सिर्फ स्वर्ण पदक जीतने वालों को ही नहीं, बल्कि रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेगी, लेकिन स्वर्ण पदक विजेताओं को मोटी रकम मिलने वाली है।

भारतीय ओलंपिक संघ की मानें तो टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार गिया जाएगा। इसके अलावा आइओए की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंग, उनके कोच और सहयोगी स्टाफ को भी इनामी राशि मिलने वाली है।


आइओए ने इसके साथ ही प्रत्येक राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को 25 लाख रुपये और पदक विजेता एनएसएफ को 30 लाख रुपये का अतिरिक्त सहयोग देने के समिति के निर्णय को स्वीकार किया है। इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों में से प्रत्येक को 15 लाख रुपये का सहयोग मिलेगा। सलाहकार समिति ने भारतीय दल के प्रत्येक सदस्य के लिए टोक्यो प्रवास के दौरान प्रतिदिन 50 डालर (करीब 3722 रुपये) का भत्ता देने की भी सिफारिश की है।


आपको बता दें, ये इनाम भारतीय ओलंपिक संघ ने देने का फैसला किया है, जबकि जिन प्रदेशों के खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने भी मोटी रकम अपने यहां के एथलीट को देने का फैसला किया है। हालांकि, राज्य सरकारों की भी शर्त है कि नकद पुरस्कार उसी केस में मिलेगा, जब एथलीट कोई पदक जीतकर लाएगा। टोक्यो ओलंपिक में 127 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से करीब एक दर्जन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद बनी हुई है।