महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 35 को बचाया

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 35 को बचाया

झांसी।  झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। वार्ड में भर्ती पांच बच्चों की हालत नाजुक है। वार्ड में लगभग 47 नवजात भर्ती थे।  

सेना की ली मदद, 31 नवजात को बचाया

आग लगने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम सक्रिय हो गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रभावित वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही सेना को भी बुला लिया गया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। शुरुआती जांच में घटना सिलेंडर में ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

झांसी अग्निकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी रवाना, कमिश्नर और डीआईजी करेंगे जांच

सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना हो गए हैं। कमिश्नर और डीआईजी को घटना की जांच कर बारह घंटे के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार