पहली प्रो वॉलीबाल लीग की नीलामी 14 दिसम्बर को
नयी दिल्ली
पहली प्रो वॉलीबाल लीग का खिलाड़ी ड्राफ्ट और नीलामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें हिस्सा लेने वाली छह टीमें अपने खिलाड़ी चुनेंगी। बेसलाइन वेंचर्स और भारतीय वॉलीबाल महासंघ की पहल पर हो रही इस लीग का आयोजन 2 से 22 फरवरी तक कोच्चि और चेन्नई में दो चरणों में किया जाएगा। वॉलीबाल लीग की नीलामी में 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी और अंतर्राष्ट्रीय सितारे दाव पर रहेंगे। नीलामी के लिए 117 भारतीय खिलाडियों को चार वर्गों आइकन खिलाड़ी, भारतीय सीनियर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, घरेलू खिलाड़ी और अंडर-21 खिलाड़ियों में बांटा गया है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिये चुना जाएगा।
भारतीय आइकन खिलाडियों में अखिन, उकरा पांडियन, दीपेश, गुरिंदर सिंह, विनीत कुमार, जेरोम विनीत और प्रभागरन एस शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय सितारों में ओलम्पिक स्वर्ण विजेता डेविड ली भी शामिल हैं। पहले सत्र में हर टीम में 12 खिलाड़ी होंगे और हर टीम के पास 75 लाख रुपये का पर्स होगा। प्रो वॉलीबॉल लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में अहमदाबाद डिफेंडर्स, कालीकट हीरोज, चेन्नई स्पार्टन्स, यू मुम्बा वॉली, ब्लैक हॉक्स हैदराबाद और कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स शामिल हैं।