खतरनाक स्तर पर पहुंचा सऊदी अरब-UAE का विवाद, पूरी दुनिया में मचा तहलका
रियाद
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच काफी घनिष्ठ संबंध रहे हैं लेकिन, पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच पर्दे के पीछे से तकरार होना शुरू हो गया था, जिसका पता अब दुनिया को चल रहा है। दोनों देशों के बीच के संबंध खतरनाक स्तर पर पहुंच गये हैं, और अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच की बातचीत भी बंद है।
दोनों देशों के बीच फ्लाइट सेवा भी बंद कर दी गई है और सऊदी अरब ने यूएई के व्यापार में दी गई छूट में कटौती कर दी है। सऊदी अरब-यूएई में बढ़ा तनाव ओपेक+ की अंदरूनी कलह ने तेल बाजार में काफी हलचल मचा दी है और न्यूयॉर्क में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ गया है, जो पिछले 6 साल के उच्चतम स्तर पर है। ओपेक प्लस की बैठक रद्द होने के बाद अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या सोमवार को रद्द होने वाली ओपेक प्लस की बैठक के बाद सऊदी अरब और यूएई की लड़ाई काफी तेज होने वाली है और इसका असर कितना खतरनाक होने वाला है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच की लड़ाई का बेहद खतरनाक अंजाम हो सकता है। अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों देशों के बीच की लड़ाई बहुत बड़े संकट को अंजाम दे सकती है।

bhavtarini.com@gmail.com 
