क्राइम थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' रिलीज होने के लिए तैयार, बॉबी देओल ने शेयर की तस्वीर
साल की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म की स्टार कास्ट जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही है। अब बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर रणबीर और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक खास नोट भी लिखा है।
विलेन की भूमिका निभा रहे बॉबी देओल
फिल्म 'एनिमल' में विलेन की भूमिका निभा रहे बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर को-स्टार रणबीर कपूर और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर पर्पल रंग की स्वेटशर्ट और टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बॉबी काली टी-शर्ट और टोपी पहने दिखाई दिए। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'दो सबसे प्रतिभाशाली और विनम्र सोल की संगति में'।
सनी देओल ने कमेंट करते हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए
जैसे ही बॉबी देओल ने तस्वीर शेयर की फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉबी देओल के भाई और अभिनेता सनी देओल ने कमेंट करते हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए। राहुल देव और अन्य स्टार्स ने भी इस फोटो पर अपना प्यार लुटाया।
फिल्म 'एनिमल' को ए सर्टिफिकेट मिला
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को ए सर्टिफिकेट मिला है। इस मूवी में रणबीर, बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं। शनिवार शाम तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में दो करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी। अब लगातार इसके आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है।
क्लेश विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा
बड़े पर्दे पर 'एनिमल' का क्लेश विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। ऐसे में दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह दोनों ही फिल्में आने वाले शुक्रवार 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।