घर पर ही आसानी से बनाएं सेक्स टॉयघर पर ही आसानी से बनाएं सेक्स टॉय

घर पर ही आसानी से बनाएं सेक्स टॉयघर पर ही आसानी से बनाएं सेक्स टॉय


जब बात सेक्स टॉयज की आती है तो लोग वैसे ही सतर्क हो जाते हैं कि कहीं किसी तरह का कोई नुकसान न हो जाए और अगर इस तरह की चीजें होममेड हों तो डर का बढ़ना लाजिमी है। लेकिन घबराएं नहीं हम यहां खीरे की बात नहीं कर रहे हैं। हम घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की बात कर रहे हैं जो पूरी तरह से सेफ होने के साथ ही पूरी तरह से किफायती भी है। सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें तो घर में ही मौजूद ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप सुरक्षित तरीके से सेक्स टॉय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

पंख
आप चाहें तो बेहद सॉफ्ट और डेलिकेट पंख का इस्तेमाल कर पार्टनर को गुदगुदाने और उत्तेजित करने का काम कर सकते हैं। सेक्स के दौरान पंख का इस्तेमाल कर आप पार्टनर की उत्तेजना के साथ-साथ आपके टच के लिए उनकी प्रत्याशा को भी बढ़ा सकते हैं। पार्टनर के सबसे सेंसेटिव बॉडी पार्ट्स पर इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह भी बेस्ट सेक्स टॉय का काम करेगा।

आइस क्यूब
एक दूसरे की उत्तेजना बढ़ाने में आइस क्यूब का भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो ऑरल सेक्स के दौरान भी आइस क्यूब यूज कर सकते हैं या फिर पार्टनर के निपल्स और सेसेंटिव बॉडी पार्ट्स पर आइस क्यूब घुमाकर उसे जीभ से टच करके भी पार्टनर की उत्तेजना बढ़ा सकते हैं।

टाई
अगर आप किंकी सेक्स ट्राई करना चाहते हैं तो आप टाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई पुरानी टाई न हो तो पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांधने के लिए रिबन भी यूज किया जा सकता है। सेक्स के दौरान एक्सप्लोर करने का मजा ही तब आता है जब एक पार्टनर की आंखें बंद हों। ऐसे में आप दोनों को डॉमिनेंट रोल प्ले करने का मौका मिलता है। कई बार आंखों पर पट्टी हो तो इंसान अपने इन्हिबिशन्स को भूलकर सिर्फ उस खास पल में खो जाता है।

फूड आइटम्स
फूड भी एक तरह से सेफ होममेड सेक्स टॉय का काम कर सकता है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक वह आपके वजाइना के संपर्क में न आए। हनी, विप्ड क्रीम, मेल्ट चॉकलेट जैसी चीजें आपके लिए नया एक्सपीरियंस तो होगी ही साथ ही आपके पांचों इंद्रियों को भी उत्तेजित करना का काम करेंगी। लेकिन याद रखें कि इन चीजों का इस्तेमाल वजाइना के आसपास के हिस्से में न करें वरना इंफेक्शन का डर हो सकता है। इन फूड आइटम्स का इस्तेमाल आप लिप्स, निपल्स, नेक, बेली बटन आदि हिस्सों पर कर सकते हैं।