28 महीने तक जेल में रहीं पूजा सिंघल की नियुक्ति आईटी विभाग में

28 महीने तक जेल में रहीं पूजा सिंघल की नियुक्ति आईटी विभाग में

रांची,  झारखंड में हेमंत सोरेन की नई सरकार में पहली बार बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। इसेसे चर्चित नाम आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का है जिनकी नियुक्ति कर दी गई है।

मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव 

1996 बैच के आईएएस अधिकारी मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवनेंस विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि अरवा राजकमल को अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव और विप्रा भाल को परिवहन सचिव बनाया गया है।

पूजा सिंघल सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव 

कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से मंगलवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके अनुसार योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा को पेयजल विभाग का सचिव बनाया गया है और वो राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य हांगे। जबकि पूजा सिंघल सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव के अलावा झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।


11 मई 2022 को मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था 

झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई 2022 को मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वो करीब 28 महीने तक जेल में रहीं। इसके बाद 7 दिसंबर 2024 को उन्हें जमानत मिली। इसके बाद 21 जनवरी को पूजा सिंघल के निलंबन को खत्म कर दिया गया और विभाग में उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी शुरू हुई। हालांकि ईडी की ओर से इसे कोर्ट में चुनौती भी दी गई है।


विप्रा भाल परिवहन और अरवा राजकमल खान विभाग के सचिव

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं ई-गर्वनेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है और उन्हें परिवहन आयुक्त पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल को खान और भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है, साथ ही झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जबकि खान भूतत्व विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को श्रम नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजेश्वरी बी. को विशेष सचिव वित्त विभाग, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार भुवानिया को अपने कार्या के साथ प्रबंध निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लि, पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

नवचयनित आईएएस अधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी

आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी कंचन सिंह को जेएसएलपीएस का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, धनजयंत सिंह को संयुक्त सचिव वित्त विभाग, सीता पुष्पा को शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव, विजय कुमार सिन्हा को उत्पाद आयुक्त, प्रीति रानी को संयुक्त सचिव उद्योग और राजेश प्रसाद को निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार