चेन्नईयिन की नजरें एएफसी कप के नाकआउट दौर में जगह बनाने पर

गुवाहाटी
अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नईयिन एफसी की टीम बुधवार को हमवतन मिनर्वा पंजाब के खिलाफ एएफसी कप के ग्रुप मैच के साथ नाकआउट में जगह बनाने का दावा मजबूत करने की कोशिश करेगी। बेहतर ‘हेड टू हेड’ रिकार्ड के कारण चेन्नईयिन की टीम बांग्लादेश की अबहानी लिमिटेड ढाका से ऊपर है। दोनों टीमों के चार मैचों में सात अंक हैं। चेन्नईयिन की टीम विरोधी के मैदान पर लगातार दूसरा मैच खेल रही है। इस मैच में जीत के साथ दो बार की इंडियन सुपर लीग चैंपियन नाकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अब तक अजेय मिनर्वा की नजरें एएफसी कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर टिकी हैं जिससे कि क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत रखी जा सकें। मिनर्वा ने अब तक अपने सभी चार मैच ड्रा खेले हैं। गुवाहाटी के उमस भरे हालात को देखते हुए खिलाड़यिों की मैच फिटनेस काफी अहम होगी। चेन्नई को हालांकि अपने सेंटर बैक एली सबिया के बिना इस मैच में उतरना पड़ेगा। इस डिफेंडर को अबहानी के खिलाफ पिछले मैच में ग्रुप चरण का दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया था। मिनर्वा भी इस मैच में राइट बैक प्रतीक जोशी के बिना उतरेगी जिन्हें मनांग में 1-1 से ड्रा मैच के दौरान लाल कार्ड दिखाया गया।