जेब से सिक्के गिरे, तो समझिए बहुत जल्द आपके साथ होने वाला है ये....
कई बार ऐसा होता है कि जेब से पैसे निकालते हुए कुछ सिक्के अचानक आपके पॉकेट से जमीन पर गिर पड़ते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि पैंट या शर्ट रखते हुए कुछ ऐसा होता है कि सिक्के पॉकेट से नीचे गिर पड़ते हैं। ज्यादातर समय यह झुंझलाहट ही पैदा करता है क्योंकि नीचे झुककर सिक्के उठाना आपको एक एक्स्ट्रा काम की तरह महसूस होता है। लेकिन हम यहां इसके बारे में जो बात आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद आप झुंझलाना तो छोड़ेंगे ही, सिक्के गिरने का अंतजार भी करेंगे।
जी हां, कपड़े पहनते समय या उतारकर रखते हुए अगर पॉकेट से सिक्के या 10 का नोट गिर पड़े तो समझिए बहुत जल्द आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है। इसके अलावा अगर किसी को पैसे देते हुए आपके हाथ से सिक्के या 10 का नोट छूटकर गिर जाए, तो भी जल्द ही आपको कहीं से अनायास धन प्राप्ति हो सकती है।
यह लाभ कब तक होगा इसका कोई निश्चित समय नहीं माना जा सकता, लेकिन इतना तय है कि आपको किसी अज्ञात स्रोत से धन मिलेगा।
अज्ञात का अर्थ यहां किसी गलत स्रोत नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा। हो सकता है आपकी कोई लॉटरी लग जाए, कोई आपके कर्ज के पैसे लौटा दे, आपको ज्यादा इनकम की कोई नई जॉब लग जाए, नौकरी में प्रमोशन मिल जाए या ऐसा कुछ भी।