डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे की शूटिंग पूरी, इन्होंने किया ट्वीट
मुंबई
फिल्म निर्माता अलंकृता श्रीवास्तव ने कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे की शूटिंग पूरी कर ली है। श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें पूरी टीम फिल्म की शूटिंग पूरा होने का जश्न मना रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, और, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे की शूटिंग पूरी हुई। हमने कर दिया। मैं अभिभूत हूं। कोंकणा, भूमि और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया। डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में कुब्रा सैत, विक्रांत मैसी, अमोल पाराशर और करण कुंद्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर शूटिंग की गई। यह बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर, एकता कपूर और आशीष सिंह द्वारा निर्मित है। फिल्म 2019 में रिलीज होगी।