नहीं देखा होगा गौरी खान का ऐसा डांस, स्टेज पर शाहरुख ने किया किस

नहीं देखा होगा गौरी खान का ऐसा डांस, स्टेज पर शाहरुख ने किया किस

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की खबरें, तस्वीरें और विडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इस सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा इंट्रेस्टिंग विडियो दिखाई दिया। इसमें किंग खान शाहरुख और उनकी वाइफ गौरी खान 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। डांस ऐक्ट की शुरुआत में शाहरुख गौरी को किस करते हैं।

मजेदार बात यह है कि गौरी को अबतक शायद ही किसी ने डांस करते देखा हो। इस छोटी सी क्लिप में गौरी किसी हिरोइन से कम नजर नहीं आ रही हैं। आप विडियो में उनके लुक्स के साथ उनकी डांसिंग स्किल्स को मान जाएंगे।

शाहरुख पहले कई बार बता चुके हैं कि उनकी पत्नी शर्मीले स्वभाव की हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में गौरी का यह रूप देखकर सबको हैरानी हुई। शाहरुख के साथ उन्हें इस तरह डांस करते देखना बेहद दिलचस्प नजारा था।

बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर में हुआ। इस जश्न में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।