निशानेबाजी विश्व कप के फाइनल में दिव्यांश व अर्जुन पहुंचे
नई दिल्ली
टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बबूता ने शुक्रवार को आइएसएसएफ विश्व कप के शुरुआती दिन पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 18 वर्षीय पंवार ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन में 629.1 के कुल स्कोर से छठा स्थान, जबकि 2016 आइएसएसएफ जूनियर विश्व कप कांस्य पदक विजेता बबूता ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 631.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
इस स्पर्धा में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों में दीपक कुमार 626.4 अंक जुटाकर 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। दक्षिण कोरिया के ताययुन नाम 632.1 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे, जबकि इजरायल के सरगे रिक्टर 631.8 अंक से दूसरे स्थान पर रहे।
दिव्यांश ने ओलंपिक कोटा अप्रैल 2019 में बीजिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर हासिल किया था। दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश टोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिए पदक की उम्मीद हैं।
विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव
आइएसएसएफ विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया और उन्हें अभी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। निशानेबाज की पहचान उजागर नहीं की गई है।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआइ) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'विश्व कप शुरू होने से पहले एक निशानेबाज का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।' इस निशानेबाज के साथियों और सहयोगी स्टाफ का टेस्ट हालांकि निगेटिव आया है। इस निशानेबाज का पहले हवाईअड्डे पर और बाद में गुरुवार को फिर से टेस्ट किया गया था। एनआरएआइ अधिकारी ने कहा कि निशानेबाज में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और वह निशानेबाजी रेंज में नहीं आया था।

bhavtarini.com@gmail.com

