awdhesh dandotiaमुरैना। अंबाह विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला इस बार रोचक हो रहा है। यहां से बहुनज समाज पार्टी ने भानुप्रताप सखवार, कांग्रेस ने सत्यप्रकाश सखवार व भाजपा ने पूर्व विधायक कमलेश जाटव को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन कमलेश जाटव पर बिकाऊ होने का आरोप है इस कारण लोग उन्हें स्पष्ट रूप से नकार रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से उन्हें खदेडे जाने की खबरे हर रोज आ रही हैं।
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव का विरोध अत्यधिक होने के कारण यहां मुकाबला कांग्रेस व बसपा के बीच नजर आ रहा है। कांग्रेस के सत्यप्रकाश सखवार व बहुजन समाज पार्टी के भानु सखवार के बीच सीधी टक्कर अंबाह विधानसभा क्षेत्र में अभी तक नजर आ रही है। खास बात यह है कि सत्यप्रकाश सखवार जहां समर्थकों की भीड़ के साथ लोगों के बीच पहुंच रहे हैं तो बसपा प्रत्याशी भानुप्रताप सखवार $कुछ ही समर्थकों के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। उनका सीधा सरल स्वभाव लोगों को पंसद आ रहा है। इस कारण जनसंपर्क के दौरान उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। भानुप्रताप का कहना है कि अंबाह-पोरसा क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं जिनका अभी तक निराकरण नहीं हुआ है यदि उन्हें जनता ने इस बार उन्हें समर्थन दिया तो वह मूलभूत समस्याओं को हर हाल में सुलझाएंगे। बसपा प्रत्याशी का स्वभाव देखकर लोगों का खासा जनसमर्थन भी उन्हें मिल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने अंबाह के शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।