नेता एलेक्सी नवलनी को साढ़े तीन साल की सजा जेल भेजा
मॉस्को
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी को प्रोबेशन के शर्तों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए मास्को की एक अदालत ने उन्हें करीब साढ़े तीन साल जेल में रखने का आदेश दिया है। रूस में विपक्षी नेता नवलनी (44) को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। नर्व एजेंट (जहर) के हमले के बाद वह जर्मनी में पांच महीने से उपचार करा रहे थे।
नवलनी ने अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट से हमले के लिए रूस की सरकार को दोषी बताया था। हालांकि रूस की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि जहर दिए जाने के सबूत नहीं मिले। इससे पहले नवलनी ने अपने खिलाफ मास्को की अदालत में चल रही सुनवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार लाखों लोगों को डराने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
'रूस के नेता को इतिहास जहर देने के वाले के तौर पर जानेगा'
वहीं, अभियोजन ने अदालत से नवलनी को नियमों के उल्लंघन के लिए जेल की सजा देने का अनुरोध किया था। अदालत में नवलनी ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे पुतिन के ‘डर और घृणा’ को वजह बताते हुए कहा कि रूस के नेता को इतिहास जहर देने के वाले के तौर पर जानेगा। उन्होंने अदालत में कहा, ‘लक्ष्य लोगों को डराने का है। वे एक आदमी को जेल में डालकर लाखों लोगों को डराना चाहते हैं।’

bhavtarini.com@gmail.com 
