ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, निकली 6000 वैकेंसी, जानें पूरी प्रक्रिया
मुंबई, आईबीपीएस की ओर से क्लर्क पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू है एवं अप्लाई करने के लास्ट डेट 21 जुलाई 2022 निर्धारित है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन, आईबीपीएस की ओर से क्लर्क पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू है एवं अप्लाई करने के लास्ट डेट 21 जुलाई 2022 निर्धारित है। ऐसे में बैंक में क्लर्क की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के माध्यम से देश भर के बैंकों क्लर्क के 6000 से अधिक पद भरे जाएंगे।
आवेदन के लिए योग्यता
पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट शामिल है।
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
इन बैंकों में होगी भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र