भाजपा प्रत्याशी धाकड़ का जनसंपर्क जारी, जनता को बता रहे हैं भाजपा सरकार की जनहितैषी योजना

भाजपा प्रत्याशी धाकड़ का जनसंपर्क जारी, जनता को बता रहे हैं भाजपा सरकार की जनहितैषी योजना
khemraj morya शिवपुरी। 15 साल का वनवास पूरा कर 2018 में सत्ता में वापिस लौटी कांग्रेस ने 15 महीनों में सिर्फ और सिर्फ लूट, दलाली और ट्रांसफर उद्योग ही चलाये। भाजपा सरकार की पूर्व में संचालित जनहित की योजनाओं को बंद करने का काम कांग्रेस ने किया, आदिवासी महिलाओं को मिलने वाला पैसा हो,12 वी के छात्रों को लैपटॉप हो, सम्बल योजना यहां सब योजना आम लोगों के लिए थी जो कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दी थी जबकि शिवराज सरकार ने गरीब की कल्याणकरी योजना फिर से शुरू कर दी है अब बच्चों को लैपटॉप भी मिलने लगे है, आदिवासी बहनों एव माताओं को पोषण आहार के पैसे आने लगे है। कांग्रेस में कमलनाथ मुख्यमंत्री जनता को दिखाने के लिए थे जबकि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर ग्वालियर चम्बल अंचल से कांग्रेस को एक बड़ा जनादेश मिला था लेकिन कांग्रेस ने उस जनादेश का सम्मान नहीं किया, यह बात पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने जनता को संबोधित करते हुए कही। श्री राठखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने पोहरी के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी इसलिए मैंने कोई विकास कार्य नहीं करा पाया, यही कारण रहा कि हमने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का साथ दियाकम समय में ही भाजपा सरकार ने पोहरी के लिए खजाने के द्वार खोल दिये हैं, सरकुला जैसी बहुप्रतीक्षित योजना का न केवल भूमि पूजन हुआ बल्कि उपचुनाव उपरांत शीघ्र ही निर्माण कार्य भी होगा। विकास के लिए प्रतिबद्ध महाराज और शिवराज की जोड़ी अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब मध्यप्रदेश में नेता नहीं बचे हैं तभी तो कभी राजस्थान से तो कभी दिल्ली से नेताओं को प्रचार के लिए लाने की बात करते हैं, क्योंकि अब प्रदेश की जनता को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भरोसा नहीं है, सभी सीटों पर भाजपा बड़े जनादेश के साथ जीत हासिल करेगी।