पत्रकार पाक नेता के सामने से माइक उठा ले गए

पत्रकार पाक नेता के सामने से माइक उठा ले गए

लाहौर

पाकिस्तानी नेताओं की बेइज्जती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पड़ोसी मुल्क के पत्रकार अपने ही नेताओं की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं. बेइज्जती भी ऐसी कि पत्रकार नेताजी के सामने से माइक उठाने लगे और नेताजी हक्का-बक्का होकर ताकते रह गए.
नेताजी के मुंह के सामने से उठा ले गए माइक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्थानीय पत्रकार नेताओं की लेटलतीफी पर भड़कते हुए उन्हें खूब कोसते दिखाई दे रहे हैं. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब ये नेता मीडिया को संबोधित करने पहुंचे को पत्रकारों ने बॉयकॉट करते हुए उनके मुंह के सामने से माइक हटा लिया. हालांकि ये वीडियो कब और पाकिस्तान के किस इलाके का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.


पत्रकारों ने सुनाई खरी-खरी

वीडियो में एक पत्रकार कह रहा है कि हम तकरीबन दो घंटे से यहां खड़े हैं. यहां करप्शन बेतहाशा है, लूटमार का बाजार गर्म है. तमाम सरकारी अफसरान वेलफेयर के नाम पर यहां लूटमार कर रहे हैं। लेकिन, आपने हमें टाइम नहीं दिया और जलील बहुत किया है इसलिए हम बॉयकॉट कर रहे हैं. इसके बाद से सभी पत्रकार नेताओं के सामने से अपनी-अपनी माइक हटा लेते हैं.


पत्रकारों की तारीफ कर रहे लोग

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मजे की बात तो ये है कि भारतीय भी इस मीडियो को शयर कर रहे हैं और इन पत्रकारों की तारीफ कर रहे हैं. लोग इन पत्रकारों के मुरीद हो गए हैं.