पदार्पण मैच में शादमान का अर्धशतक, बांग्लादेश के पांच विकेट पर 259 रन
ढाका
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शादमान इस्लाम की 76 रन की पारी से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 259 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान शाकिब अल हसन 55 और महमुदुल्ला 31 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 69 रन की अटूट साझेदारी हो गयी है। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शादमान और सौम्य सरकार (19) ने अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी को पहले घंटे के खेल के बाद रोस्टोन चेज (61 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा। इसके बाद मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 29-29 रन का योगदान दिया। केमार रोच (38 रन पर एक विकेट) ने मोमिनुल को आउट किया। देवेन्द्र बिशू (69 रन पर दो विकेट) ने मिथुन को पवेलियन भेजा। बिशू ने शादमान को अपना दूसरा शिकार बनाया। शादमान ने पगबाधा आउट होने से पहले 199 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। शादमान के आउट होने के बाद शाकिब ने एक छोर संभाले रखा तो वहीं मुशफिकुर रहीम (14) शेरमोन लुइस (35 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये।