पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता संदीप चौधरी का गांव में स्वागत
झुंझुनू
जकार्ता में देश एवं गांव का नाम रोशन करने वाले स्वर्ण पदक विजेता संदीप चौधरी का आज अपने पैतृक गांव मेहाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने हरियाणा सीमा से बाइक रैली निकाली तथा मेहाड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया। ग्रामीणों ने अपने लाड़ले के गांव पहुंचने पर माल्यापर्ण कर सम्मान किया। इस अवसर पर संदीप चौधरी ने बताया कि उन्होने अपने देश के लिए कुछ करने के लिए काफी साहस और जज्बा था तथा इसके लिए काफी मेहनत की तथा अपने मुकाम को हासिल किया। उन्होनें बताया कि वह अब टोक्यो में होने वाले खेलों की तैयारी में जुट गए है तथा इसी प्रकार से प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगें।
राजस्थान में झुंझुनू जिले के मेहाडा जाटूवास गांव के संदीप चौधरी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में गत माह सम्पन्न हुई एशियाई पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर शेखावाटी और देश का नाम कर झोली में स्वर्ण पदक डाला था। संदीप की बचपन में फुटबाल खेलने रूची थी। जब वह कक्षा आठवीं में था तो उसके पांव में चोट लग गई जिसका बहुत उपचार करवाया लेकिन पांव पूर्णतया ठीक नहीं होने पर उसने फुटबॉल को छोड़ कर भाला फेंक खेलने लग गया।