प्रयागराज: कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए आए दारोगा की सड़क हादसे में मौत
प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना में कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए आए दारोगा मनीष यादव की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थरवई थाना क्षेत्र के डूडी बाग गांव निवासी 32 वर्षीय मनीष यादव शुक्रवार शाम घर से बाइक पर कुंभ मेला स्थित पुलिस लाइन जाने के लिए निकले थे। इस दौरान झूंसी इलाके में उनकी बाइक नील गाय से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक दारोगा की वर्तमान में तैनाती गाजीपुर जिले में थी। जहां से उनकी कुंभ मेले में ड्यूटी लगी थी।