बाबर आजम कोर्ट के एफआईआर दर्ज करने के आदेश पर बोले, फॉर्म में नहीं पड़ेगा असर

बाबर आजम कोर्ट के एफआईआर दर्ज करने के आदेश पर बोले, फॉर्म में नहीं पड़ेगा असर

नई दिल्ली 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि उनकी फार्म उनके खिलाफ लगे उत्पीड़न के मामले से प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी वह जीवन की परेशानियों का सामना करने के आदी हैं। आजम ने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत मुद्दों से दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के आगामी दौरे पर उनका क्रिकेट प्रभावित नहीं होगा। बाबर ने  शुक्रवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह मेरा व्यक्तिगत मामला है और यह अदालत में है और मेरा वकील इसे देख रहा है। हमें जीवन में काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मैं इसका आदी हूं। इस मुद्दे से मेरी फार्म या क्रिकेट प्रभावित नहीं हुआ है"।  गौरतलब है कि लाहौर के एक कोर्ट ने उनके खिलाफ उत्पीड़न के एक मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। हामिजा मुख्तार नाम की महिला ने बाबर के खिलाफ शिकायत की थी और उन्होंने दावा किया कि मामला दायर करने के बाद से उन्हें वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।  हामिजा ने इससे पहले बाबर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे। बाबर आजम को हाल में ही पाकिस्तान के तीनों ही फॉर्मेट का कप्तान चुना गया था। बाबर की गिनती पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है और वह तीनों ही फॉर्मेट में आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 5 में शुमार हैं। पाकिस्तान की टीम अप्रैल में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है।  बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट और टी20 सीरीज में हराया था।