बिकवाली से बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे

बिकवाली से बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे

मुंबई

चुनावी नतीजों से पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन आखिरी घंटों में बिकवाली की वजह से यह 380 अंक से ज्‍यादा टूट गया. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 38,970 अंक पर रहा जबकि निफ्टी 119.15 अंक के नुकसान से 11,709 अंक के स्‍तर पर आ गया.

किन शेयरों का क्‍या हाल

मंगलवार के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में रही. इसके अलावा ऑटो और मेटल सेक्‍टर के शेयर भी बिकवाली की वजह से टूट गए. कारोबार के अंत में बढ़त वाले शेयर रिलायंस, बजाज फाइनेंस और एचयूएल के रहे. जबकि लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआईएन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्‍टील, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, इन्‍फोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक रहे.