शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी 10,940 के स्तर पर
मुंबई
रुपये में शानदार मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई और सेंसेक्स करीब 95 अंकों की बढ़त के साथ 36,441.46 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 36, 450 के स्तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी करीब 33 अंकों की बढ़त के साथ 10,941 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार के शुरुआती कारोबार में जिन टॉप 10 कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी गई उनमें एशियन पेंट, मारुति, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआईएन, भारती एयरटेल, यस बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील और रिलायंस हैं.वहीं लूजर्स शेयर की बात करें तो पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस हैं.
रुपये में मजबूती
इन सबके बीच रुपये की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 70.10 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान रुपये में और मजबूती आती दिख रही है और ये 70 के नीचे आ गया है. बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1.11 रुपये यानी करीब 1.6 फीसदी मजबूत होकर 70.44 पर बंद हुआ था. इस मजबूती की वजह कच्चे तेल के कीमतों में आई गिरावट है.
पिछले सप्ताह ऐसा रहा हाल
बीते सप्ताह की बात करें तो आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंक तेजी के साथ 35,929 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि बुधवार को सेंसेक्स 35779 के स्तर पर और मंगलवार को 35,150 के स्तर पर रहा. हालांकि सेंसेक्स में सोमवार को 713 अंकों की गिरावट आई और 34,959 के स्तर पर रहा .