ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने जापानी रक्षामंत्री नोबुओ किशी से की मुलाकात, स्थायी तौर पर जहाज तैनात करेगा ब्रिटेन
लंदन
जापान द्वारा चीन के मंसूबों को लेकर चिंता जताने के बाद ब्रिटेन ने चीन की नाक तले एशियाई समुद्र में दो युद्धपोत स्थायी रूप से तैनात करने का एलान किया है। ब्रिटेन का विमानवाहक युद्धपोत क्वीन एलिजाबेथ व उसके सहयोगी जहाज सितंबर में जापान पहुंच रहे हैं। जापान के टोक्यो में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ब्रिटेन ने कहा है कि उसके दो पोत स्थायी तौर पर एशिया में तैनात रहेंगे।
महत्वपूर्ण है क्योंकि जापान की चिंता में ताईवान को लेकर चीन के इरादों की ओर भी इशारा किया गया था। ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने जापानी रक्षामंत्री नोबुओ किशी से मुलाकात की।
इस दौरे को ब्रिटेन की एशिया में बढ़ती गतिविधियों का ही एक संकेत माना जा रहा है। मुलाकात के बाद एक साझा बयान में दोनों ने कहा, जहाजी बेड़े की पहली तैनाती के बाद साल के आखिर में ब्रिटेन दो जहाजों को इस इलाके में स्थायी रूप से तैनात करेगा।
किशी ने बताया कि सितंबर में जापान पहुंचने के बाद ब्रिटिश जहाज और सहयोगी पोत अलग-अलग बंदरगाहों पर रहेंगे। बेड़े का एक हिस्सा अमेरिकी बेड़े के साथ रहेगा जबकि दूसरा जापानी नौसेना के साथ। बता दें कि जापान और अमेरिका पुराने सैन्य सहयोगी हैं।
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी आर. शेरमन अगले हफ्ते चीन की यात्रा करेंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि अपने इस दौरे पर वे उन क्षेत्रों पर चर्चा करेंगी जहां चीनी कार्रवाइयों को लेकर अमेरिका गंभीर रूप से चिंतित है। साथ ही उन क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी जहां उनके हित जुड़े हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस बैठक में वास्तविक एवं रचनात्मक होने का सामर्थ्य है।

bhavtarini.com@gmail.com 
