भारत और कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा

भारत और कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा

दुबई
कप्तान विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम ने गुरुवार को ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत ने हाल में आठवीं रैंकिंग की वेस्ट इंडीज को 2-0 से हराया था जिससे उनके 116 अंक हो गए हैं जो दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से 10 ज्यादा हैं। कोहली 935 अंक से ऑस्ट्रेलिया के निलंबित स्टीव स्मिथ (910 अंक) से पूरे 25 अंक आगे हैं। 

चेतेश्वर पुजारा 765 अंक से छठे स्थान पर हैं। बांग्लादेश को दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज की मेजबानी करनी है। इंग्लैंड की टीम श्री लंका के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच के लिए गाले रवाना होगी, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

बांग्लादेश की टीम वेस्ट इंडीज को हटाकर 8वें स्थान पर पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें चारों टेस्ट मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड की टीम भी दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है और इसके लिए उसे सीरीज जीतनी होगी।