मोदी से किया वादा पुरा निभाया इन्दोरियन ने
इंदौर
गत 17 मई को अपने चुनावी अभियान के आखरी पड़ाव पर इंदौर एयरपोर्ट पर आगवानी करने पहुचे इंदौर के वरिष्ठ नेता पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री कल्याण देवान्ग के साथ भाजपा नेता टीकम जोशी, मोहित वर्मा,रमेश गोदवानी,ड़ा आर एन मिश्रा,नितेश शुक्ला सहित अन्य नेताओं से इंदौर के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की तथा 19मई को होने जा रहे मतदान के प्रतिशत पर जिज्ञासा जाहिर की तो श्री कल्याण देवान्ग ने अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर तुरन्त कहा कि आपके नाम की लहर है और हर व्यक्ति मन बना चुका है कि अबकी बार पुन: मोदी सरकार। साथ ही उन्होने इंदौर मे 70%मतदान का वादा भी किया,जिसे इंदौर के जन जन ने पुरे जोश के साथ निभाया।