भाजपा प्रत्याशी शंकर ललवानी ने मालवा मिल क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
इंदौर। लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार शंकर ललवानी ने मालवा मिल क्षेत्र में जनसम्पर्क कर सभाओं को सम्बोधित किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद कल्याण देवांग, नंदकिशोर पहाड़िया,क्षेत्रीय पार्षद कविता खोवाल, राम पटेल,भीम सिंह कटारिया, अमित शुक्ला, विनित सेन सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता थे। इस अवसर पर रैली भीनिकाली गई। गोमा की फेल मालवा ,मिल चौराहा तथा शंकर मंदिर के पास सभा को शंकर ललवानी एवं कल्याण देवांग ने संबोधित किया।