युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
कवर्धा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. मामला पिपरिया थाने के ग्राम छोटे रगरा का है.
वहीं मृतक की पहचान सूख चंद्रवंशी के रूप में की गई है, जो पिपरिया थाने के छोटे रगरा ग्राम का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
फिलहाल, मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. परिजनों, आस-पड़ोस, मृतक के साथियों और जान-पहचान वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा होने के बाद आगे विस्तृत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही जल्द ही मामले में खुलासा करने का दावा किया है.