मिल्कीपुर में 50 हजार से ज्यादा मतों से हारेगी सपा: सूरज चौधरी

मिल्कीपुर में 50 हजार से ज्यादा मतों से हारेगी सपा: सूरज चौधरी

सांसद अवधेश प्रसाद पर लगाए परिवारवाद के आरोप

अयोध्या। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव से पहले सांसद अवधेश प्रसाद के विरोध में क्षेत्र के कददावर नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड दी। सूरज चौधरी के इस कदम से पार्टी को बडा झटका लगा है, जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए कापफी भारी पड सकता है। 

सांसद ने मेरे साथ धोखा किया: सूरज चौधरी

सूरज चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए मैंने अपने समर्थकों के साथ जीताड मेहनत की और उन्हें जीत दिलाई। अवधेश प्रसाद ने कहा था कि मुझे मिल्कीपुर से विधानसभा का टिकट दिलएंगे। सूरज चौधरी ने कहा कि टिकट दिलाने के नाम पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कई मुझे बार लखनऊ बुलाया और कहा कि अखिलेश यादव से मुलाकात करवाएंगे, लेकिन मुझे लखनउ में घुमाते रहे। सांसद बनने के बाद वादा खिलाफी करते हुए मुझे टिकट न दिलवाकर अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दिया।

सपा प्रत्याशी की होगी हार

सूरज चौधरी ने कहा कि वादाखिलाफी का परिणाम अवधेश प्रसाद को भुगतना पडेगा। आने वाले चुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 50 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हारेंगे और यहां पर भाजपा चुनाव जीतेगी। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार