सुमित नागल यूएस ओपन के दूसरे राउंड मे हार कर बहार
वर्ल्ड रैंकिंग में 124वें नंबर पर मौजूद भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर का मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने घरेलू खिलाड़ी ब्रैडली क्लैन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी और दूसरे राउंड में जगह बनाई। हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें डोमिनिक थीम ने हरा दिया।यूएस ओपन के दूसरे राउंड में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था। नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली और थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया।
7 साल बाद यूएस ओपन में किसी भारतीय ने जीता पुरुष एकल मैच
सात साल बाद यह पहला मौका था, जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता था। सुमित से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नागल का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड में ही हार गया।
थीम ने लगातार सेटों में जीता मुकाबला, नागल को हारकर भी मिले 73 लाख रुपये
दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दूसरे राउंड में सुमित नागल को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी और अगले दौर में जगह बना ली। सुमित नागल भले ही दूसरे राउंड तक पहुंचे, लेकिन हारकर भी उन्हें करीब 73 लाख रुपये मिले।

bhavtarini.com@gmail.com 
