सेंसेक्स 553.82 टूटा, निफ्टी 11,843.75 अंक पर बंद

सेंसेक्स 553.82 टूटा, निफ्टी 11,843.75 अंक पर बंद

मुंबई
रिजर्व बैंक द्वारा देश की आर्थिक विकास दर में कटौती करने से निवेशक मायूस हो गए और शेयर बाजार में बिकवाली की होड़ लग गई। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 553.82 अंक यानी 1.38% टूटकर 39,529.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 177.90 अंक यानी 1.48% की गिरावट के साथ 11,843.75 अंक पर बंद हुआ। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स के 31 में से महज 8 शेयरों में ही तेजी कायम रह सकी जबकि 23 शेयर टूट गए। वहीं, निफ्टी 50 में से सिर्फ 14 शयरों के भाव बढ़े जबकि शेष 36 शयरों में कारोबार बिकवाली के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के जिन 8 शेयरों में खरीदारी हुई, उनमें कोल इंडिया 1.92%, पावर ग्रिड 1.27%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.13%, हीरो मोटोकॉर्प 0.94%, एनटीपीसी .74%, एशिनय पेंट्स 0.46%, इन्फोसिस 0.44% और बजाज ऑटो 0.04% तक मजबूत हो गए। वहीं, इंडसइंड बैंक (6.97%), यस बैंक (6.15%), एसबीआई (4.34%), टाटा मोटर्स डीवीआर (3.98%), एलऐंडटी (3.41%), टाटा स्टील (2.54%), एमऐंडएम (2.48%), बजाज फाइनैंस (2.26%), टाटा मोटर्स (2.08%) और वेदांता (1.78%) टूटने वाले टॉप 10 शेयर रहे।