भारत ने पाक को हराया, कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकार्ड, दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

भारत ने पाक को हराया, कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकार्ड, दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

दुबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की उपलब्धि

कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे।
बता दें कि कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। तब वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर रह गए थे। मगर अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया है। कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है।

रोहित ने भी सचिन को पीछे छोड़ा, तोडा ये रिकार्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वो बतौर ओपनर वनडे में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 181 वनडे पारी में ओपनर के तौर पर ये कमाल किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 197 पारी में ये कमाल किया था.
भारत-पाकिस्तान के खिलाडी 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी 

पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), इमाम उल हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार