10 नवंबर को इंदौर से पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

10 नवंबर को इंदौर से पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

 
इंदौर। 

रेलवे इंदौर से पुणे के लिए शनिवार (10 नवंबर) को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह रात नौ बजे इंदौर से रवाना होगी और रविवार दोपहर 3.15 बजे पुणे पहुंचेगी।

वापसी में पुणे-इंदौर एक्सप्रेस पुणे से रात 9.30 बजे चलेगी और सोमवार दोपहर 2.30 बजे इंदौर आएगी। अन्य स्पेशल ट्रेनों की तरह इस ट्रेन में भी स्पेशल किराया सिस्टम लागू होगा।

इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन का नंबर 09304 जबकि पुणे-इंदौर स्पेशल ट्रेन का नंबर 09303 होगा। यह लक्ष्मीबाई नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी, कल्याण और लोणावला होते हुए पुणे पहुंचेगी। इंदौर से पुणे जाने में ट्रेन 18.15 घंटे, जबकि पुणे से इंदौर आते समय 17 घंटे का समय लेगी। ट्रेन में चार जनरल सीटिंग, 12 स्लीपर, तीन थर्ड एसी, एक सेकंड एसी और दो एसएलआर समेत 22 कोच होंगे।

10 नवंबर को इंदौर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन के अलावा इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस (19312) ट्रेन हैं। दोनों की सभी श्रेणियों में वेटिंग है। थर्ड एसी कोच से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में मंगलवार रात तक पांच वेटिंग थी।

19312 पुणे एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में मंगलवार रात 342, थर्ड एसी में 145 और सेकंड एसी 47 वेटिंग है। वेटिंग टिकट वाले यात्री अपने टिकट रद्द करवाकर स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करवा सकते हैं।