121 लोगों की कोरोना से मौत पर स्वास्थ्य विभाग कह रहा 54 संक्रमितों की गई जान
पटना
बिहार में कोरोना से बीते 24 घंटे में 121 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी। इनमें 38 की मौत पटना, जबकि 83 लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 54 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की है। पटना के तीन बड़े अस्पतालों में कुल 38 लोगों की जान चली गई। एनएमसीएच में 24, पटना एम्स में 5, पीएमसीएच में 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी।
मगध, सारण और भोजपुर में 38 लोगों की जान चली गई। वैशाली के दो और सीवान के एक की मौत पटना में हो गई। जिलों में आज सबसे अधिक मौत रोहतास में हुई, जहां 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। गया में में छह लोगों को कोरोना ने लील लिया। सीवान में पांच, वैशाली में तीन, बेगूसराय में तीन, औरंगाबाद में तीन, गोपालगंज में दो, नालंदा में दो, नवादा में दो, बक्सर में दो, कैमूर में एक और जहानाबाद में एक कोरोना की चपेट में आ गए।
उत्तर बिहार में कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में नौ लोगों की जान चली गई। इनमें छह की मौत एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में हुई जबकि अन्य तीन की मौत शहर के निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें तीन मधुबनी के और एक सुपौल के रहने वाले थे। समस्तीपुर में रेलवे अस्पताल दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सात लोगों की मौत हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में तीन और शिवहर में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।

bhavtarini.com@gmail.com 
