30 करोड़ डॉलर के करार के साथ विंबलडन में उतरे फेडरर

लंदन 
रोजर फेडरर ने अपने बैंक बैलेंस में जबरदस्त इजाफा किया है और रिपोर्टों के अनुसार इस स्विस खिलाड़ी ने लगातार 20वीं बार विंबलडन में उतरने से पहले 30 करोड़ डॉलर का करार किया है, जो उनकी पोशाक से जुड़ा है। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी और 8 बार के विंबलडन चैंपियन ने जापानी कंपनी यूनिक्लो के साथ करार किया है और इस तरह से नाइकी के साथ दो दशकों से चला आ रहा संबंध तोड़ दिया है। फेडरर के नए करार की लागत 30 करोड़ डॉलर आंकी जा रही है जो कि 10 साल के लिए होगा। रिपोर्टों के अनुसार वह नाइकी से प्रतिवर्ष एक करोड़ डॉलर की ही कमाई कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि सर्बिया के डुसान लाजोविच पर पहले दौर में 6-1 6-3 6-4 से जीत के दौरान उन्होंने नाइकी के जूते पहन रखे थे।