जोधपुर बांसवाड़ा जोन की समीक्षा बैठक, अधिकारी फिल्ड में रहे

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिये है बरसात के मौसम में सड़के ख़राब होती है तो उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाये ताकि आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे की बारिश की वजह से रोड ख़राब होने से यातायात बाधित न हो ,अधिकारी फ़िल्ड में रहकर इसकी मॉनिटरिंग करें । उप मुख्यमंत्री बुधवार को शासन सचिवालय में जोधपुर जोन प्रथम एवं बांसवाड़ा जोन की सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी । गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में पीडब्ल्यूडी के कार्यो की प्रगति के लिये हर सप्ताह जोनवार समीक्षा बैठक आयोजित जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने जोधपुर , पाली, सिरोही, फलोदी , जालौर , बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों की सड़क परियोजनाओं की प्रगति की माइक्रो लेवल पर समीक्षा की।
अटल पथ के साथ नाली निर्माण करे
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में राह सुगम करने हेतु बनाये जा रहें अटल पथो के साथ नाली जरूर बनाई जाये। उन्होंने बरसाती मौसम को ध्यान रखते हुए सड़को की रिपेयर और सड़क किनारे जंगल सफाई के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2024-25 के कामों को शीघ्र पूरा करवाने एवं बजट घोषणा 2025-26 के घोषित कामों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने वन, भूमि विवाद या अन्य कारणों से लंबित परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विभाग के अधिकारी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इन लंबित कामों को शीघ्र पूरा करवाये।
पांच सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देनी होगी
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि अधिकारी आगामी बैठक में यह बतायेगे कि इस अवधि में उन्होंने कितनी फील्ड विजिट की और निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली उनमें कितना सुधार करवाया। उन्होंने आगामी पांच सप्ताह बाद उक्त जोन की आयोजित होने वाली बैठक तक वे सभी काम पूरे करवाने के निर्देश दिये है, जिनके संबंध में निर्देश जारी किये गये है।
इस दौरान उपमुख्यंमत्री ने जोधपुर जोन प्रथम एवं बांसवाड़ा में चल रही एनएचएआई, एनएच, आरएसआरडीसी, राजस्थान स्टेट हाईवे आथोरिटी, पेचेबल व नॉन पेचेबल तथा मिसिंगलिंक सहित विभिन्न श्रेणी की सड़कों की समीक्षा की।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, मुख्य अभियंता टी.सी गुप्ता सहित मुख्यालय एवं संबंधित जिलों के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
राज्य कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी व संपर्क सूत्र:
अशोक जांगिड़ –9414548109
जतिन दायमा –6375558012
कृष्ण कुमार मीणा –7891720742
इन अधिकारियों को कंट्रोल रूम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। आमजन इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करवा सकेंगे।
जिला स्तर पर भी बनाए गए कार्यालय:
केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि हर जिले में भी स्थानीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिससे समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उपमुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारियों व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे फील्ड विज़िट कर स्वयं हालात की समीक्षा करें।