40 हजार शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल जारी, 27 अगस्त से आवेदन
पटना
बिहार में लंबे वक्त से पेंडिंग पड़ा शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसके लिए शेड्यूल जारी किया. इसके अनुसार 29 जुलाई से छठे चरण के तहत हाई स्कूल और प्लस टू शिक्षकों के 35 से 40 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी.
बता दें कि इसमें वे सभी कैंडिडेट पात्र होंगे जिन्होंने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2012 पास की थी और जिनके उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की अवधि जून 2019 में समाप्त हो गयी थी. बता दें कि बिहार सरकार ने इसे जून 2021 तक बढ़ा दिया था. इसके लिए आवेदन 27 अगस्त से मिलेंगे और यह 26 सितंबर तक जमा किया जा सकेंगे. इसके बाद विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए नियोजन इकाइयों द्वारा 29 नवम्बर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार 29 जुलाई तक जिलों नियोजनवार रिक्त पदों की गणना करेंगे. 3 अगस्त को राज्यस्तरीय नियोजन प्रशिक्षण होगा. जिलास्तर पर कर्मियों के लिए यह ट्रेनिंग 6 अगस्त को होगा. 9 अगस्त को जिलावार रिक्त पदों के रोस्टर पंजी तैयार होंगे. 16 अगस्त को आरडीडीई के स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस होगा. 21 अगस्त को जिला कोटिवार व विषयवार रिक्ति की सूचना नियोजन इकाइयों को भेजेंगे. 26 अगस्त को नियोजन इकाइयां विषयवार रिक्ति की सूचना प्रकाशित करेंगे.