5 दिन की CBI हिरासत में भेजा गया क्रिश्चियन मिशेल
नई दिल्ली
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल के वकील को कुछ मिनट उससे बात करने की अनुमति दी। जिसके बाद उसे 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। मिशेल के वकील ने अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, लेकिन सीबीआई ने मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति की मांग की थी। मिशेल की ओर से जमानत की अर्जी भी दायर की गई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने मिशेल जेम्स को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) से प्रत्यर्पित कर मंगलवार रात को भारत लाया गया। रातभर मिशेल को सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा गया और आज सुबह उससे पूछताछ की गई। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत परिसर तथा अनेक द्वारों के बाहर सीआरपीएफ के 15-20 जवानों तथा दिल्ली पुलिस के 30 अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव ने 36 सौ करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक मिशेल के प्रत्यर्पण को लेकर अभियान का संचालन किया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को यूएई से प्रत्यर्पण के तहत यहां लाया गया, वह अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले को लेकर यहां चल रहे आपराधिक मुकदमों से बचने की कोशिश करता रहा था। सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए साईं मनोहर के नेतृत्व में एक टीम को इस कार्रवाई के लिए दुबई भेजा गया था। इस मामले में मंगलवार को उस समय प्रगति हुई जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यूएई दौरे पर गईं और उच्च स्तरीय बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिन में स्वराज की गतिविधियों के बारे में कई ट्वीट किए जिसमें एक ट्वीट में कहा कि स्वराज अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की।
दोनों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को स्वीकार किया और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की गति पर संतोष व्यक्त किया। असल में भारत ने आधिकारिक तौर पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा किए गए आपराधिक जांच के आधार पर 2017 में खाड़ी देशों से प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया था। मिशेल दुबई में पहले से ही हिरासत में था। भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा क्रिश्चियन मिशेल जेम्स का प्रत्यर्पण नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब वह सीबीआई के लिए उपलब्ध होंगे, अगस्ता वेस्टलैंड रिश्वत घोटाले के वास्तविक रिश्वत प्राप्तकर्ताओं का खुलासा होगा।