आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी योगी सरकार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका दिया है। आजम से जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लिए जाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को यूपी कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, यूपी कैबिनेट में अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन और भवन को वापस लेने का फैसला लिया है। ट्रस्ट की ओर से लीज के लिए दी गई शर्तों का पालन नहीं किया गया है। ऐसे में यह जमीन ट्रस्ट से वापस ली गई। इसके तहत प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए मामूली खर्च पर ग्राम समाज की जमीन देने की तैयारी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट