CM शिवराज की घोषणा, मदन महल में 100 करोड़ से बनेगा रानीदुर्गावती का स्मारक 

CM शिवराज की घोषणा, मदन महल में 100 करोड़ से बनेगा रानीदुर्गावती का स्मारक 

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषरणा की कि मदन महल में रानीदुर्गावती का स्मारक 100 करोड़ से बनेगा। हमने पेसा एक्ट लागू किया। जिंदगी बदलने का अभियान चलाया। धरती के संसाधनों पर सभी का अधिकार है। भाषा को बाधा नहीं बनने देंगे। बहनोंं को सम्मान दिया है। हर गरीब के पास पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री आवास योजना लागू होगी। मेडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह हमारी प्रेरेणा है। जब तक आसमान में सूरज चांद रहेगा तब तक राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह का नाम रहेगा। इनके बलिदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। उनके चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है।

माल गोदाम स्थित शहीद शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
दरअसल, सोमवार को सीएम शिवराज सिंह जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने माल गोदाम स्थित शहीद शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह हमारी प्रेरेणा है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में मदन महल के पहाड़ पर 100 करोड़ रुपये की लागत से रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा। रानी दुर्गावती शासन की सुशासन और सेवा की प्रतीक थी। 5 अक्टूबर को मैं जबलपुर आऊंगा तब धूमधाम से जनशताब्दी मनाई जाएगी। आदिवासियों के लिए पिछली बार की गई 14 घोषणा हमने अमल में लाई है।

अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेस ने अंग्रेजी लाद दी थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेस ने अंग्रेजी लाद दी थी। आदिवासियों की बच्चे भी आगे बढ़ सकेंगे। नीट के माध्यम से प्रवेश प्रकिया में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। सरकारी स्कूल की सूची बनाई जाएगी। हमने पैसा एक्ट लागू किया। कांग्रेस केवल कहती रही लेकिन कदम नहीं उठाए। हम आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार दे रहे हैं। आदिवासियों में इस बार जमकर मुनाफा कमाया।

डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करके हमने क्रांतिकारी फैसला 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने गरीबों को शिक्षा से रोकने के लिए उन पर अंग्रेजियत थोपी थी। डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करके हमने क्रांतिकारी फैसला किया। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मेडिकल की पढ़ाई में 5 प्रतिशत सीट रिजर्व रहेगी। हमने पेशा एक्ट लागू करके जल जंगल जमीन का अधिकार दिया है। सारी लाडली बहन को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गरीबों का पिछला बिल जीरो कर सरकार भरपाई करेगी। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हमने शंकर शाह विश्वविद्यालय किया। इस दौरान विधायक समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट