मप्र को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्व-स्तरीय

मप्र को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्व-स्तरीय

भोपाल। मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। राज्य को रेल बजट 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 80 स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएँ होंगी। सात रेलवे स्टेशन की फिजिबिल्टिी स्टडी शुरू की गई है। इस पर सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रूपये से वर्ष 2023-24 का आवंटन 13607 करोड़ रूपये है, जो 21.5 गुना अधिक है. इस बजट आवंटन से मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं और अधो-संरचनात्मक कार्यों के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी. मध्यप्रदेश में वर्तमान में 86 हजार 336 करोड़ रूपये की लागत के 40 रेल प्रोजेक्ट में 6,759 किलोमीटर के कार्य चल रहे हैं.

प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्व-स्तरीय
अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्व-स्तरीय स्तर के बनेंगे। इनमें अकोदिया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बानापुरा, बरगवाँ, ब्यौहारी, बेरछा, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, बिजुरी, बीना, ब्यावरा-राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवाड़ा, गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, जुन्नारदेव, करेली, कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खाचरौद, खजुराहो, खण्डवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मण्डला फोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर, मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पाण्ढुर्णा, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुठियाई, साँची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शामगढ़, श्योपुरकलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सीहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और विक्रमगढ़ आलोट शामिल हैं।

7 रेलवे स्टेशन की इकानॉमिक्स फिजिबिल्टिी स्टडी शुरू
भोपाल, सिंगरौली, खजुराहो, बीना, जबलपुर, सतना और उज्जैन रेलवे स्टेशन का टेक्नो इकानॉमिक्स फिजिबिल्टिी अध्ययन शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2014 से 971 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया गया. वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के स्टॉल 47 रेलवे स्टेशन में खोलने की योजना है। उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की लागत से भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास किया जा चुका है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिये 535 करोड़ रूपये का टेण्डर पारित हो चुका है। इंदौर के लिये 340 करोड़ और खण्डवा रेलवे स्टेशन के लिये 300 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट