मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

ग्वालियर
बसंत पंचमी बीत जाने के बाद आमतौर पर ये माना जाता है कि सर्दी की विदाई की बेला नजदीक आ गई है लेकिन ग्वालियर में इस बार मौसम ने इस धारणा को बदल दिया है। 

शाम ढलते ही आसमान का रंग बदल गया अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश के साथ मटर के आकार के ओले गिरने लगे। ओले और बारिश से सबसे अधिक परेशानी ग्वालियर व्यापार मेले के दुकानदारों को हुई। उन्होंने जल्दी जल्दी सामान समेटकर उसे तिरपाल। से ढँक कर सुरक्षित किया। उधर बारिश और ओलों के कारण तापमान में गिरावट होने से सर्दी भी बढ़ गई। वहीँ शहर के कुछ लोगों ने बारिश और ओलों को एयर सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़कर देखा। उनका कहना था कि आज जो हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है उससे भगवान भी खुश है और वो बारिश और ओलों के माध्यम से ख़ुशी का इजहार कर रहा है।