प्रदेश में पुनः शुरू मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लोगों से मांगे सुझाव
भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई। संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह बैठक में उपस्थित रहे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली जुड़े। इसके पूर्व 18 मार्च 2022 को पहली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे।
दोनो बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से mp.mygov.in पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किये गए थे। बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन को प्रस्तुत किए जायेंगे।