10वीं पास के लिए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का मौका, निकली 12000 से अधिक वैकेंसी
नई दिल्ली, भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 12828 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। भारतीय डाक की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के फॉर्म में करेक्शन की विंडो 12 जून को खुलेगी और 14 जून 2023 को बंद होगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती फॉर्म के संशोधन के लिए विंडो 12 जून को खुलेगी और 14 जून, 2023 को बंद होगी।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक लिपिक के पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। 10वीं में गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट के तौर पर जरूरी हैं। उम्र की बात करें तो यह 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है. आयु की बात करें तो यह 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती की प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक पद पर सेलेक्शन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होती है। 10वीं के आधार पर मेरिट बनती है।
आवेदन शुल्क
ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, दिव्यांग आवेदकों और ट्रांसवुमन के लिए आवेदन फ्री है।
ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी
ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000-29380 रुपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर-10000-24470 रुपये