कांग्रेस ने की मास्टर स्ट्रोक लगाने की तैयारी, आज घोषित होगा वचन पत्र
मुख्यमंत्री चौहान की घोषणाओं की तरह ही योजनाएं घोषित करने की तैयारी
भोपाल। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मास्टर स्ट्रोक लगाने की तैयारी कर रही है। जिस तरह से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक के बाद एक मास्टर स्ट्रोक खेलकर हर वर्ग को साधने की कोशिश की है, उसी तरह कांग्रेस अब अपना ध्यान इस वर्ग की ओर लगा रही है। कहा जा रहा है कि कल जारी होने वाले वचन पत्र में कुछ ऐसी घोषणाएं शामिल करने की तैयारी है, जो शिवराज सरकार की योजनाओं पर नहले पर दहले का काम करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की थी और गैस टंकी 500 रुपए में दिलाने की बात कही थी, लेकिन उसके पहले ही भाजपा सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला और लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर उसे 3 हजार रुपए तक बढ़ाने की बात कह दी। इससे महिला वोटर खुश है। फिलहाल इस योजना में साढ़े 1200 रुपए मिल रहे हैं तो गैस की टंकी भी 450 रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही बिजली बिल और सीखो कमाओ योजना भी लांच की जा चुकी है। इसी का जवाब अब कांग्रेस देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस को मालूम है कि अगर शिवराज सरकार की तरह योजनाएं नहीं लाई गईं तो उन्हें चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इसे वचन पत्र कहा जा रहा है, जो हमने पिछली बार भी दिया था और उसके अनुसार ही किसानों की ऋण माफी की थी। कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए कई ऐसी घोषणाएं ला सकती है, जो शिवराज सरकार की योजनाओं पर नहले पर दहले का काम करेगी। इसी को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कल कांग्रेस का वचन पत्र घोषित किया जाएगा। कल दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष कमलनाथ इस वचन पत्र का विमोचन कर सकते हैं। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया गया है, वहीं जिला मुख्यालय पर एक-एक वरिष्ठ नेता को भेजा जाएगा। इस पत्र में महिला, बच्चे और पुरुषों के लिए कई योजनाएं लांच करने की तैयारी है, वहीं किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रियंका गांधी अभी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा भी करके गई है, जिसे वचन पत्र में शामिल किया जाएगा।