स्कूल की दीवार ढही तीन छात्र मलबे में दबे, गंभीर
 
                                शिवपुरी
 बैराड़ के विजयानंद शासकीय उमावि की दीवार मंगलवार दोपहर भरभराकर गिर गई। यहां स्कूल के फाउंडेशन का निर्माण चल रहा था। सोमवार रात हुई तेज बारिश के कारण िनर्माणाधीन दीवार स्कूल कक्ष की दीवार पर गिर पड़ी। इससे स्कूल की दीवार भी गिर गई। हादसे में कक्षा नौवीं के छात्र संदीप पुत्र मेघसिंह यादव, आकाश पुत्र ब्रजमोहन धाकड़ और अंकित पुत्र राधेश्याम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने फावड़ा लेकर बच्चों को मलबे से निकाला। संदीप को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। आकाश और अंकित जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            