घर घर पहुचेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव गांव जाकर भरे जाएंगे नारी सम्मान योजना के फॉर्म
घर घर पहुचेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव गांव जाकर भरे जाएंगे नारी सम्मान योजना के फॉर्म
वनांचल मवई के चंदगांव में कांग्रेस की बैठक आयोजित
मण्डला - कांग्रेस की नारी सम्मान योजना गेम चैंबर साबित होने वाली है। गांव गांव में योजना को लेकर खासा उत्साह है। महिलाएं स्वतः प्रेरित होकर फॉर्म भरने आ रही हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है, 18 वर्ष से लेकर हर उम्र की महिलाओं को फॉर्म भरवाए जाएंगे। यह योजना प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के स्वर्णिम विकसित मप्र के विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे हम सभी को मिलकर सफल बनाना है। जिले के वनांचल मवई के अंतिम छोर में हमारी यह बैठक और इसमें आप कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति से यह साफ हो गया है कि यह योजना अब गांव गांव घर घर पहुचेगी। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जिन्होंने गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के ग्राम चंदगांव में आयोजित मोतीनाला मंडलम की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जिला कांग्रेस प्रभारी दिनेश यादव व सह प्रभारी मामूर गुड्डू ने मोतीनाला मंडलम की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक गतिविधियों व निर्देशों की जानकारी दी। इस बैठक के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा ने मवई क्षेत्र नारी सम्मान योजना के क्रियान्वयन की योजना से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी ने भी संगठनात्मक निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के पश्चात क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में श्रीमती छोटी बाई धर्वैया, तिरलोक सिंह मरावी, चंदन दास, पीतम उइके, गणेश दास, बीरबल दास, सोन सिंह, मान सिंह, रज्जू सिंह, राम रुप, धन सिंह, लाल सिंह, चैन लाल, जवाहर यादव, कन्हैया दास, ज्यांवती बाई, सनासैन यादव, बहादुर परते, धनीराम धुर्वे, भुअन धुर्वे, तिष्यसिंह पंद्रे, दिनेश धुर्वे, राम सिंह कुशराम, इंदर सिंह मरावी, सरवन सिंह, लोक सिंह, बिरण मरकाम, अजब सरोते, सुन्हर सिंह धुर्वे सहित मवई से शैलेश पाठक, दिनेश पटेल तथा आरआर कैफे के सायोंजक राकेश रजक शामिल रहे। इन सभी का कांग्रेस का पटका पहनाकर तिलक लगाकर कांग्रेस में स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बोधु मरावी ,संजय भलावी, बिंदु जायसवाल, खुदीराम धुर्वे, एजाज खान, प्रकाश साहू, सरफराज खान, प्रशांत पाठक, मूलचंद, सेक्टर अध्यक्ष आशीष राय, सुशील बड़ा, सरपंच श्रीमती बिष्नी बाई मरावी, जनपद सदस्य हरे सिंह पंद्रे, वरिष्ठ सदस्य बिरजू नायक, दाऊ राम, आशोक बंजारा, निर्मल बड़ा, तिहारी पंद्रे, हलकरी दास सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।